सुकन्या समृद्धि खाता यह खाताअभिभावक द्वारा को ऐसी बालिका के नाम से खोला जा सकता है, जिसने खाता खोलने की तिथि तक दस वर्ष की उम्र पूरी नहीं की है। उच्च ब्याज दर – 8.20% प्रति वर्ष (वित्त वर्ष 2022-23, प्रथम तिमाही)। यह खाता बालिका के जन्म प्रमाणपत्र तथा अभिभावक के केवाईसी (पीओआई एवं पीओए) के साथ आसानी खोला जा सकता है
