शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024

 

पीएम किसान सम्मान निधि पाने के लिए करानी पड़ेगी फार्मर रजिस्ट्री, 



 पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त करने वाले प्रत्येक किसान को अब फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य होगा। भारत सरकार ने वेब पोर्टल चालू कर दिया गया है। फार्मर रजिस्ट्री का कार्य निर्धारित समय अवधि में दो चरणों में किया जाएगा। प्रथम चरण 24 नवंबर तक चलेगा। तृतीय चरण 25 नवंबर से 31 दिसंबर तक चलेगा।

जिला अधिकारी बांदा नगेंद्र प्रताप ने बताया कि भारत सरकार ने वेब पोर्टल चालू कर दिया है। फार्मर रजिस्ट्री का कार्य निर्धारित समयावधि में 2 चरणों में पूर्ण किया जायेगा। प्रथम चरण 18 नवंबर 2024 से आरम्भ होगा, जिसमें किसान सेल्फ मोड में इस योजना के लिए बनाए गए वेब पोर्टल https://upfr.agristack.gov.in और मोबाइल एप Farmer Registry UP के माध्यम से स्वयं रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इसके साथ-साथ कृषक जनपदों में संचालित जन सुविधा केंद्र से भी निर्धारित शुल्क देकर करा सकेंगे।

द्वितीय चरण में कैंप लगेंगे

द्वितीय चरण में 25 नवंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक प्रत्येक राजस्व ग्राम में लेखपाल एवं कृषि विभाग के तकनीकी सहायक बीटीएम-एटीएम की टीम के स्तर से कैंप आयोजित कर किसानों का डाटाबेस (फार्मर रजिस्ट्री) तैयार की जाएगी। भारत सरकार ने यह निर्णय भी लिया गया है कि दिसंबर 2024 से पीएम किसान सम्मान निधि योजनांगर्त अगली मिलने वाली किस्त के लिए किसान का फार्मर रजिस्ट्री होना अनिवार्य है। इसके तहत फसली ऋण, फसल बीमा की क्षतिपूर्ति, आपदा राहत प्राप्त करने जैसी कई सुविधाएं मिलने में सुगमता होगी।

 

Swachh Bharat Mission Gramin Toilet Online Apply 2023: सरकार दे रही है फ्री शौचालय बनवाने हेतु ₹12,000


गुरुवार, 12 दिसंबर 2024

 

e-Shram Card: सरकार हर महीने वर्कर्स को देती है 1000 रुपये, जानें कैसे चेक कर सकते हैं अपना अकाउंट बैलेंस




e-Shram स्कीम को देश में असंगठित सेक्टर से जुड़े वर्कर्स के लिए शुरू किया है। योजना के तहत केंद्र सरकार पात्र वर्कर्स के खाते में हर महीने 1,000 रुपये देती है। ये योजना उन वर्कर्स के लिए है, जो लेबर डिपार्टमेंट की किसी भी योजना का हिस्सा नहीं है

शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024

 सुकन्या समृद्धि खाता यह खाताअभिभावक द्वारा को ऐसी बालिका के नाम से खोला जा सकता है, जिसने खाता खोलने की तिथि तक दस वर्ष की उम्र पूरी नहीं की है। उच्च ब्याज दर – 8.20% प्रति वर्ष (वित्त वर्ष 2022-23, प्रथम तिमाही)। यह खाता बालिका के जन्म प्रमाणपत्र तथा अभिभावक के केवाईसी (पीओआई एवं पीओए) के साथ आसानी खोला जा सकता है 





 

किसानों को मिलने वाली है बड़ी खुशखबरी, जानें कब तक जारी होगी पीएम किसान योजना की किस्त

PM Kisan Yojana Next Installment: पीएम किसान योजना में सरकार की ओर से अबतक 18 किस्तें जारी की जा चुकी हैं. अब किसानों को योजना की अगली किस्त का इंतजार है. जानें कब जारी हो सकती है अगली किस्त.