शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024

 

पीएम किसान सम्मान निधि पाने के लिए करानी पड़ेगी फार्मर रजिस्ट्री, 



 पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त करने वाले प्रत्येक किसान को अब फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य होगा। भारत सरकार ने वेब पोर्टल चालू कर दिया गया है। फार्मर रजिस्ट्री का कार्य निर्धारित समय अवधि में दो चरणों में किया जाएगा। प्रथम चरण 24 नवंबर तक चलेगा। तृतीय चरण 25 नवंबर से 31 दिसंबर तक चलेगा।

जिला अधिकारी बांदा नगेंद्र प्रताप ने बताया कि भारत सरकार ने वेब पोर्टल चालू कर दिया है। फार्मर रजिस्ट्री का कार्य निर्धारित समयावधि में 2 चरणों में पूर्ण किया जायेगा। प्रथम चरण 18 नवंबर 2024 से आरम्भ होगा, जिसमें किसान सेल्फ मोड में इस योजना के लिए बनाए गए वेब पोर्टल https://upfr.agristack.gov.in और मोबाइल एप Farmer Registry UP के माध्यम से स्वयं रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इसके साथ-साथ कृषक जनपदों में संचालित जन सुविधा केंद्र से भी निर्धारित शुल्क देकर करा सकेंगे।

द्वितीय चरण में कैंप लगेंगे

द्वितीय चरण में 25 नवंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक प्रत्येक राजस्व ग्राम में लेखपाल एवं कृषि विभाग के तकनीकी सहायक बीटीएम-एटीएम की टीम के स्तर से कैंप आयोजित कर किसानों का डाटाबेस (फार्मर रजिस्ट्री) तैयार की जाएगी। भारत सरकार ने यह निर्णय भी लिया गया है कि दिसंबर 2024 से पीएम किसान सम्मान निधि योजनांगर्त अगली मिलने वाली किस्त के लिए किसान का फार्मर रजिस्ट्री होना अनिवार्य है। इसके तहत फसली ऋण, फसल बीमा की क्षतिपूर्ति, आपदा राहत प्राप्त करने जैसी कई सुविधाएं मिलने में सुगमता होगी।