शनिवार, 6 नवंबर 2021

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय

      
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम

जीवन परिचय
एoपीoजेoअब्दुल कलाम का जन्म पूरा नाम अबुल पाकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 ईस्वी को धनुष्कोड़ी गांव रामेश्वरम तमिलनाडु में हुआ था इनके पिता जैनुलाब्दीन नोका मालिक एवं मछुआरे थे उनकी मां का नाम आशिअम्मा था ये पांच भाई-बहनों में सबसे छोटे थे कलाम जी के घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी इसलिए वह पढ़ाई के साथ-साथ अखबार बेचकर स्कूल से शिक्षा प्राप्त करते थे उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा रामनाथपुरम के एक मैट्रिकुलेशन स्कूल से पूरी की और स्नातक की पढ़ाई के लिए सेंट जोसेफ कॉलेज तिरुचिरापल्ली से पूरी की इसके बाद इन्होंने प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास से 1960 ईस्वी में अंतरिक्ष इंजीनियर की शिक्षा पूरी की  इनकी विद्वान से प्रभावित होकर इन्हें डॉक्टर की मानद उपाधि गई 27 जुलाई 2015 को भारतीय प्रबंधन संस्थान शिलांग मेघालय में एक व्याख्यान के दौरान हृदयाघात् उनकी मृत्यु 
प्रमुख रचनाएं
  इग्नाटिड माइंड्स, अनलीशिंग द पावर विदिन इंडिया, माय जर्नी आदि।।