जीवन परिचय
वासुदेव शरण अग्रवाल का जन्म 7 अगस्त 1904 ई०में मेरठ जनपद के खेड़ा ग्राम में हुआ था उनके माता पिता लखनऊ में रहते थे इनका बचपन लखनऊ में बिता सन 1929 ई० में लखनऊ विश्वविद्यालय से इन्होंने एम.ए.किया सन 1941 ई० में इन्होंने पी०एच०डी तथा 1946 ई० में डी० लिट०की उपाधियाँ प्राप्त की इसके बाद उन्होंने सन् 1946 ई० से 1951ई०तक सेंट्रल एशियन एंटिक्विटीज म्यूजियम के सुपरिटेंडेंट और भारतीय पुरातत्व विभाग अध्यक्ष पद पर कार्य किया इसके बाद उन्होंने सन 1951 ई० में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कॉलेज आफ इंडोलॉजी भारती महाविद्यालय में प्रोफेसर नियुक्त हुए इसके बाद अग्रवाल जी भारतीय मुद्रा परिषद नागपुर भारतीय संग्रहालय परिषद पटना तथा ऑल इंडिया ओरियंटल कांग्रेस फाइन आर्ट सेक्शन मुंबई आदि संस्थाऔं के सभापति भी रहे अग्रवाल जी ने पालि,संस्कृत, अंग्रेजी, आदि भारतीय संस्कृत का भी अध्ययन किया सन 1967 ई० में हिंदी साहित्यकार का निधन हो गया।़
प्रमुख रचनाएं
पृथ्वी पुत्र, भारत की एकता, कल्पवृक्ष, माताभूमि आदि है!